Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरमौर में मृत पक्षियों के मिलने से मचा हड़कंप

नाहन, 15 जनवरी (वार्ता)हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मृत पक्षियों के मिलने से हड़कंप मच गया है।
सिरमौर जिले के माजरा, धौलाकुआं व पांवटा के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में कुछ कौवे मृत मिले हैं। इसके अलावा कौलावालांभूड इलाके में वन्य पक्षी जंगल वेवलर और रूफस स्ट्रीपाई मृत पाए गए हैं। माजरा में मिले मृत कौवों के सैंपल जांच के लिए जालंधर भेजे गए हैं।
गुरुवार को तीन कौवे माजरा क्षेत्र और लोक निर्माण विभाग पांवटा परिसर में एक कौवा मृत मिला है। बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जिला सोलन से भेजे मृत मुर्गे-मुर्गियों के सैंपलों की सटीक रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली है। सैंपलों को दोबारा जांच के लिए जालंधर से भोपाल की निशाद लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।
गौरतलब है कि 8 जनवरी को पांवटा भूपपुर में एक कॉलोनी के पास 61 कौवे मृत मिलने से हड़कंप मच गया था। वन विभाग और पशुपालन विभागीय संयुक्त टीम ने कौवों के सैंपल लेेकर जालंधर लैब भेजा था। अब बताया जा रहा है कि यह सैंपल फाइनल रिपोर्ट के लिए जालंधर से भोपाल लैब भेजे गए हैं। वेटरनरी ऑफिसर पांवटा डॉ. अशोक ने इसकी पुष्टि की है।
सं शर्मा
वार्ता
image