Friday, Apr 19 2024 | Time 15:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रदेश में कोरोना के बाईस नये पाजिटिव मामले

शिमला, 15 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट लगातार बढ़ने के कारण कोरोना से मौत के मामलों में भी कमी आयी है।
शुक्रवार शाम तक प्रदेश में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 90 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे। हिमाचल में रिकवरी रेट 97 फीसदी से पार पहुंच गया है। अभी 97.03 प्रतिशत है। जबकि कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है।
आज आए मामलों में चंबा से 3, हमीरपुर 1, कांगड़ा 11, सिरमौर 6 और ऊना से 1 मामला सामने आया है।
अभी तक शिमला में 262, कांगड़ा में 197, मंडी में 120, कुल्लू में 83, सोलन में 70, चंबा में 50, हमीरपुर में 48, ऊना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56 हजार 773 पहुंच गया है। इसमें से 743 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 55 हजार 066 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं जबकि 951 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
आज को प्रदेश में 1196 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 556 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 633 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
सं शर्मा
वार्ता
image