Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर नगर कीर्तन सजाया जाएगा

अमृतसर,18 जनवरी (वार्ता) श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव (जन्म जयंती) 20 जनवरी को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में सजावट की जाएगी और गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे। प्रकाश गुरु पर्व को समर्पित, एक भव्य नगर कीर्तन (शहर में जुलूस निकालते समय गुरबानी गाते हुए) मंगलवार को श्री अकाल तख्त साहिब से किया जाएगा।
श्री गुरु रामदास निवास से शुरू होकर नगर कीर्तन ब्रह्मा बूटा बाजार, घंटा घर, बाजार माई सीवान, बाजार कटिहार, बाजार पापड़ां, बाजार बांस, चौक छोटी खुही, चौकी मंडी, दाल मंडी, ढाबा वास्ती राम, बाजार लोहराण, लछमनसर, चौक बाबा साहिब, चौक प्रागदास से होकर गुजरेगा और श्री अकाल तख्त साहिब में संपन्न होगा।
इस बीच, श्री अखंड पाठ साहिब का भोग 20 जनवरी को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में आयोजित किया जाएगा, उसके बाद दीवान (धार्मिक मण्डली) होगा। दोपहर बाद एक बजे से तीन बजे तक कवि दरबार होगा, जिसमें कवि श्री गुरु गोविद सिंह के जीवन पर कविताएं प्रस्तुत करेंगे।
प्रकाश पर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में दीपमाला और आतिशबाजी भी होगी।
सं ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image