Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


लिंगानुपात : जींद तीसरे से 15वें स्थान पर खिसका

जींद, 19 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में जींद जिला लिंगानुपात के मामले में इस वर्ष खिसककर पंद्रहवें स्थान पर पहुंच गया है।
जींद कभी प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर था। जानकारों के अनुसार जिले के लिंगानुपात में आई कमी का बड़ा कारण यह है कि अब जिले की गर्भवती महिलाओं की गर्भ में भ्रूण लिंग जांच हो रही है। पिछले 20 दिनों में स्वास्थ्य विभाग के पास इस तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं। जींद से दूसरे स्थानों पर ले जाकर गर्भवतियों की गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करवाई जा रही है। इस कारण पिछले तीन साल में इस बार जिले का लिंगानुपात सबसे कम स्तर 904 (1000 लड़कों के पीछे 904 लड़कियां) पर पहुंच गया है। पिछले साल से इस साल 34 अंकों की कमी लिंगानुपात के मामले में आई है। साल 2020 में जिले में कुल 20 हजार 107 बच्चे पैदा हुए। इनमें बेटों की संख्या 10 हजार 562 जबकि बेटियों की संख्या 9545 है।
नागरिक अस्पताल के सीएमओ डा. मनजीत सिंह ने बताया कि विभाग ने इस कमी को दूर करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय टीमें लगातार भ्रूण लिंग जांच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं और जब भी भ्रूण लिंग जांच को लेकर कोई शिकायत या सूचना मिलती है तो तुंरत उस पर कार्रवाई की जाती है।
सं महेश
वार्ता
image