Friday, Mar 29 2024 | Time 12:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नगरपालिका परिषदों, नगर पंचायतों के चुनावों के लिए आचार संहिता लागू

अमृतसर,19 जनवरी (वार्ता) पंजाब चुनाव आयोग ने नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को जिले में आचार संहिता लागू कर दी है।
जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि रमदास, अजनाला, रईआ, जंडियाला, मजीठा की नगर परिषदों की सीमा में और नगर निगम के वार्ड क्रमांक 37 के चुनाव के लिए आदर्श चुनाव संहिता लागू हो चुकी है।
जिला चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह मुद्धल ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होगी और तीन फरवरी को समाप्त होगी। चार फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और पांच फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। पांच फरवरी को ही चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। चुनाव 14 फरवरी को प्रातःकाल आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतों की गणना 17 फरवरी को जायेगी।
श्री मुद्धल ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश अनुसार नगरपालिका परिषद में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image