Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कृषि कानून पारित होने में शिरोमणि अकाली दल बादल भी दोषी: सरना

अमृतसर, 21 जनवरी (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) के महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने गुरुवार को कहा कि कृषि कानूनों के पारित होने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल (बादल) भी बराबर के दोषी हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल (बादल) की नेता हरसिमरत कौर बादल की सहमति के बाद ही इन कानूनों को पारित किया गया।
श्री सरना ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने आपत्ति जताई होती तो केंद्र की भाजपा सरकार में कृषि कानून पारित करने की हिम्मत नहीं होती। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कृषि कानून को मंजूरी देने के समय सुश्री हरसिमरत कौर बादल भी मंत्रिमंडल में थीं। इतना ही नहीं कानून पारित होने के समय अकाली दल (बादल) ने कानूनों को बहुत प्रभावी बताया था, लेकिन जब किसानों ने अकाली नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला तो अकाली दल (बादल) की कोर कमेटी में इन कानूनों का विरोध करने का फैसला किया गया। किसान समर्थक नेताओं के दबाव में सुश्री हरसिमरत कौर बादल को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा।
उन्होंने आरोप लगाया कि बादल परिवार ने देश का बड़ा नुकसान किया है। इस परिवार और शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने सिख सिद्धांत को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सं.श्रवण
वार्ता
image