Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एम्स में कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया गया

एम्स में कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया गया

बठिंडा, 08 फरवरी (वार्ता) पंजाब में बठिंडा के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया गया।

एक से छह फरवरी तक कई कार्यक्रम हुए जिनमें निदेशक प्रोफेसर डॉ़ डी के सिंह ने कैंसर से बचावात्मक उपायों व इसके समय से पता लगने की आवश्यकता पर जोर दिया। डीन और चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ़ सतीश गुप्ता नेे चिकित्सकीय, सामाजिक व सामुदायिक एकजुटता को महत्वपूर्ण बताया। कैंसर बचाव सत्रों में कैंसर के बारे में भ्रांतियों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रमों का फोकस एमबीबीएस छात्रों पर तो था ही लेकिन आम जन में भी जागरूकता फैलाने पर था। इस दौरान कैंसर का पता लगने पर किसी व्यक्ति के अंदरूनी व बाहरी संघर्षों को दर्शाती एक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया जो प्रथम वर्ष के छात्रों ने तैयार की थी। कैंसर की पीड़ा से गुज़र चुके औैर जीत चुके कुछ लोगों ने अपनेे अनुभव साझा किये। उनका सत्कार किया गया।

सप्ताह के दौरान बादल गांव में डॉ़ अंकिता कंकरिया ने एक कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया जिसमें स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

सं महेश विजय

वार्ता

image