Friday, Mar 29 2024 | Time 06:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में कोरोना के 76 नये मामले, कुल मामले 268507, 3029 मौतें

चंडीगढ़, दो फरवरी(वार्ता) हरियाणा में कोरोना संक्रमण मामले अब कम संख्या में सामने आ रहे हैं। राज्य में आज 76 नये मामले आये जिससे इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 268507 हो गई है जिनमें से 264608 अब तक ठीक हो चुके हैं। कोरोना से आज कोई मौत नहीं हुई अलबत्ता यह महामारी अब तक 3029 लोगों को लील चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 5.03 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.55 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना मामलों में अब गिरावट आना जारी है। हालांकि गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। राज्य में कोरोना के आज गुरूग्राम में 22, फरीदबाद आठ, सोनीपत दो, हिसार, अम्बाला और करनाल तीन-तीन, पानीपत, रोहतक और रेवाड़ी एक-एक, पंचकूला सात, कुरूक्षेत्र तीन, यमुनानगर पांच, भिवानी और पलवल एक-एक, झज्जर पांच, फतेहाबाद, कैथल और नूंह दो-दो और जींद में चार मामले आये। सिरसा, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया।
राज्य में कोरोना से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2048 पुरूष, 980 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं। रमेश 1951वार्ता
image