Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


महिला आयोग करेगा महिला थानों की जांच : गुलाटी

अमृतसर 08 फरवरी (वार्ता) पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मुनीशा गुलाटी ने सोमवार को कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के मामलों के जल्दी निपटारे के लिए महिला आयोग पुलिस थानों में बने महिला प्रकोष्ठों के कार्य की जांच करेगा।
श्रीमती गुलाटी ने कहा कि आयोग की ओर से की गयी हर सिफारिश को पुलिस द्वारा हर हाल में लागू किया जाना चाहिए। उन्होने चेतावनी दी कि आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफ़ारिश की जायेगी।
उन्होने बताया कि अमृतसर में भी आयोग का एक कार्यालय जल्दी ही खोला जाएगा ताकि पीड़ित महिलाएं आयोग तक अपनी पहुंच बना सकें। उन्होने कहा कि घरेलू लड़ाई झगड़ों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसका मुख्य कारण नौजवानों में संस्कारों की कमी है और आयोग ने केंद्र सरकार को सिफ़ारिश की है कि नयी शिक्षा नीति में संस्कारों के प्रति बच्चों को संवेदनशील करने के लिए भी पाठयक्रम बनाया जाये।
सं.ठाकुर.संजय
वार्ता
image