Friday, Apr 19 2024 | Time 19:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अटारीवाला के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

अटारी 10 फरवरी (वार्ता) सिख कौम के महान जनरल शाम सिंह अटारीवाला के 74वें शहादत दिवस के अवसर पर उनके पैतृक गाँव अटारी में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
विधायक तरसेम सिंह डीसी , जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा, कर्नल हरिन्दर सिंह अटारी और अन्य ने शहीद शाम सिंह अटारीवाला की तस्वीर पर फूल मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भारतीय सेना की 15 इन्नफैंटरी डिविज़न और 9 पंजाब के आधिकारियों ने भी जनरल शाम सिंह अटारीवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधायक तरसेम सिंह डीसी ने कहा कि शाम सिंह अटारीवाला सिख कौम के महान जनरल थे और उनकी शहादत हमारे लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी। जिला उपायुक्त खैहरा ने कहा कि हम सब को महान जनरल शाम सिंह अटारीवाला के जीवन से शिक्षा लेने की ज़रूरत है। उन्होने कहा कि महान जनरल शाम सिंह अटारीवाला ने 18 साल की उम्र में युद्धों में भाग लेना शुरू कर दिया था और अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव में भी निष्कर्षों के अंजाम की परवाह किये बिना ख़ुद आखिरी हमले का नेतृत्व किया और आखिरी साँस तक लड़ते रहे।
सं.ठाकुर.संजय
वार्ता
image