Friday, Mar 29 2024 | Time 17:20 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में शिक्षण संस्थानों पर मंडराया कोरोना का खतरा, 40 नये मामले

शिमला, 10 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 40 नये मामले आए जिनमें से कांगड़ा जिले में पालमपुर स्थित एक प्राईवेट नर्सिंग कॉलेज की 31 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
यह नर्सिंग कॉलेज पालमपुर के घुघ्घर टांडा में स्थित है। इससे पूर्व इस कॉलेज की 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। ऐसे में इस कॉलेज में अभी तक 46 छात्राएं कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। आज 31 छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कांगड़ा जिले में इस महामारी के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8290 पहुंच गया है जिनमें से 7992 ठीक हो चुके हैं और 91 सक्रिय हैं। कांगड़ा में कोरोना से अब तक 205 लोगों की जान जा चुकी है। पालमपुर एसडीएम ने नर्सिंग कॉलेज भवन और डीएमसी अस्पताल भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। वहीं, वार्ड के शेष बचे क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।
इससे पहले मंडी जिले में 40 से अधिक शिक्षक कोरोना पाॅजिटिव आए थे जिसके बाद सरकार ने सभी शिक्षकों को अपनी काेरोना जांच कराने की सलाह दी थी।

कोरोना के आज चम्बा में छह, कांगड़ा 31, मंडी एक और शिमला में दो मामले आये हैं जबकि 49 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58033 पहुंच गया है जिनमें से 56600 मरीज ठीक हो चुकी हैं तथा 446 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में कोरोना अब तक 975 लोगों को लील चुका है। वहीं, प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है।
सं.रमेश1944वार्ता
image