Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तेल, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन

होशियारपुर, 11 फरवरी (वार्ता) पेट्रोेल, डीजल और रसोई गैस के दामों में केंद्र की तरफ से हाल में की गई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशव्यापी विरोेध प्रदर्शनों की कड़ी में आज यहां माहिलपुर अड्डा स्थित अपनी पार्टी कार्यालय के बाहर दो घंटेे धरना दिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार नंदा ने किया। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोेड़ा ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र ने आम आदमी पर अवांछित वित्तीय बोझ डाला है।
वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में जहां रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 438 रुपये थी आज 750 रुपये के पार हो गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल का हाल भी यह है कि कच्चे तेल की कीमत 2014 तक की कीमत का आधा हैं लेकिन पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image