Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर में आयुष्मान योजना के तहत सर्वाधिक 23,913 परिवारों का पंजीकरण

जालंधर 12 फरवरी (वार्ता) आयुष्मान भारत की सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सर्वाधिक 23,913 परिवारों का पंजीकरण कर जालंधर पंजाब का सबसे अग्रणी जिला बना। इस योजना के तहत लोगों को पांच लाख रूपये तक कैशलैस्स इलाज की सुविधा दी जाती है।
जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से आज प्राप्त हुई ताज़ा रिपोर्ट अनुसार जालंधर ने 6 जनवरी, 2021 से 11 फरवरी 2021 तक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन 23,913 परिवारों को कवर कर पंजाब में सर्वोत्म स्थान हासिल किया है। उन्होने पांच सब -डिविज़नल मैजिस्ट्रेटों (एसडीएम) को अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली जागरूकता मुहिम चलाने के लिए 10,000 रुपए की वित्तीय सहायता के तौर पर जारी करने के आदेश भी दिए।
ठाकुर,जतिन
वार्ता
image