Friday, Apr 19 2024 | Time 09:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल प्रदेश मे भूकंप के तेज झटके

शिमला, 12 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित राज्यभर में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि देर रात करीब 22 बजकर 34 मिनट और 40 सैकिंड भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई।
श्री सिंह ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर सीमा पर 31.57 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.09 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था जो जमीन की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था। भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और कई जगह लोग अपने घरों से भी बाहर निकल आए। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
सं राम
वार्ता
image