Friday, Mar 29 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्ट्रीट फॉर पीपल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिर्फ दो दिन बाकी

अमृतसर, 17 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय आवास तथा शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शुरू किए गए स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा भी हिस्सा लिया जा रहा है।
सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि इस चैलेंज के तहत शहीदां साहिब को दरबार साहिब से जोड़ने वाली रामसर रोड तथा चाली खुंह स्थित नगर निगम कलोनी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है जिसके लिए शहर के टाउन प्लानिंग, आर्किटेक्ट तथा अरबन डिजाइनिंग से संबंधित प्रोफेशनल तथा छात्र हिस्सा ले सकते हैं। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज का मुख्य उद्देश्य शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित, पैदल चलने वालों को लिए सुविधाजनक, आर्थिक उत्पादकता बढ़ाने के मौके पैदा करना तथा हरा-भरा बनाना है जिसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत रामसर रोड तथा चाली खूँ स्थित निगम कलोनी के लिए टाउन प्लानिंग, आर्किटेक्ट तथा अरबन डिज़ाइनिंग से संबंधित प्रोफेशनल्स तथा छात्र अपने डिज़ाइन सबमिट कर सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को वेबसाइट पर जाकर 19 फरवरी तक खुद को रजिस्टर करना होगा और 18 मार्च तक अपने फाइनल डिज़ाइन सबमिट करने होगें। प्रोजेक्ट के लिए चुने गए फाइनल डिजाइन्स को पांच-पांच हजार रुपए का इनाम अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा दिया जाएगा।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image