Friday, Apr 19 2024 | Time 09:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जींद को मिली नई ट्रेन, 22 फरवरी से होगी इंदौर-उधमपुर के बीच चलेगी

जींद, 20 फरवरी(वार्ता) रेल सफर करने वालाें के लिये खुशखबरी है। उत्तर रेलवे द्वारा 22 फरवरी से कई विशेष रेलगाड़ियांं शुरू करने जा रहा है जिसमें जींद को भी इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सौगात मिली है जो 22 फरवरी से शुरू हो रही है और जींद से होकर गुजरेगी।
पहले यह रेलगाड़ी रोहतक से पानीपत होते हुए उधमपुर की तरफ जाती थी लेकिन अब यह जींद से होकर गुजरेगी। जिससे जिले के लोगों को फायदा होगा। रेलगाड़ी संख्या 09241-09242 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस हर सोमवार रात 11.30 बजे उधमपुर के लिए चलेगी और अगले दिन रात 10.50 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में यह रेलगाड़ी 09242 बुधवार को सुबह 11.10 बजे मध्यप्रदेश के इंदौर के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह सवा 11 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से चल कर यह रेलगाड़ी देवास, उज्जैज जंक्शन, नागदा जंक्शन, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरगंज, शकूरबस्ती, रोहतक जंक्शन, जींद जंक्शन, जाखल जंक्शन, धूरी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी जंक्शन और उधमपुर जंक्शन पर जाकर इसका ठहराव होगा। वापसी में भी इसी तरह इन स्टेशनों से होते हुए यह रेलगाड़ी इंदौर तक जाएगी। पहले यह रेलगाड़ी रोहतक तक आकर पानीपत, करनाल, अम्बाला से होते हुए पंजाब की सीमा में प्रवेश करती थी लेकिन अब इसका रूट वाया जींद कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जैसे ही सभी रेलगाड़ियां चलाने आदेश आएंगे इनकी टिकट भी मिलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरू हो रही है जो जींद से होकर गुजरेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन है। आगामी आदेशों तक इस रेलगाड़ी में सीट बुकिंग रिजर्वेशन के जरिए ही होंगी।
सं.रमेश1817वार्ता
image