Friday, Mar 29 2024 | Time 12:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


निजी स्कूल प्रबंधन की एक मार्च से स्कूल खोलने की सरकार से मांग

भिवानी, 20 फरवरी(वार्ता) फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार से नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल एक मार्च से खोलने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार ने समय रहते अगर इसकी अनुमति नहीं दी तो भी वे स्कूल खोलेंगे।
एसोसिएशन की आज यहां हुई राज्य स्तरीय बैठक में नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल भी खोलने की अनुमति देने की राज्य सरकार से मांग की गई। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को इस तरह के निर्णय लेने का अधिकार दिया है। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा और प्रदेश महासचिव रामोतार शर्मा ने बैठक के बाद पत्रकारवार्ता में कहा कि आज छठीं से 12वीं तक के स्कूल, सिनेमा हॉल और अन्य सार्वजनिक स्थान खोले जा चुके हैं। ऐसे में प्राईमरी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए इन्हें भी खोलने की सरकार को अनुमति देनी चाहिये।
इन्हाेंने कहा कि फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल खोले जाने की मांग करेगा ताकि प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई भी हो सके तथा बच्चों की परीक्षाएं लेकर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करने की प्रक्रिया अपनाई जाए।
सं.रमेश2005वार्ता
image