Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के विस्तार पर होगा 1,000 करोड़ का निवेश

सोनीपत 22 फरवरी (वार्ता) हरियाणा के सोनीपत में स्थापित ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) के संस्थापक चांसलर नवीन जिंदल ने अगले दशक के लिए ‘जेजीयू विजन 2030’ के तहत विश्वविद्यालय के भविष्य में निरंतर विस्तार के लिए 1,000 करोड़ रुपये की बड़ी राशि निवेश करने की घोषणा की है।
चांसलर नवीन जिंदल के सोनीपत कार्यालय से सोमवार को जारी प्रेस बयान में कहा गया कि जेजीयू की स्थापना उनके पिता ओ.पी. जिंदल की स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रणेताओं का सृजन करने के लिए लर्निंग और अकेडमिक छात्रवृत्ति के केंद्र के रूप में की गयी थी। जेजीयू विजन 2030 के लिए हमने कैंपस को और विकसित करने की योजना बनाई है। हमारे पास 1600 संकाय सदस्यों के लिए कार्यालय होंगे। जबकि 12,000 से अधिक छात्रों के लिए आवास की सुविधा होगी। शूटिंग रेंज के साथ एक विश्व स्तरीय खेल केंद्र होगा। इन सबको पूरा करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सी. राज कुमार ने कहा कि वर्तमान में ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 38 विभिन्न देशों के 6,500 से अधिक छात्र और 830 से अधिक शिक्षक है। जेजीयू में अत्याधुनिक शिक्षण, लर्निंग और मनोरंजन की सुविधाएं हैं। जेजीयू को शिक्षक-छात्र अनुपात (1:8) में दुनिया के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में सूचीबद्ध किया गया है और नियोक्ता की प्रतिष्ठा में दुनिया के शीर्ष 450 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है।
सं.संजय
वार्ता
image