Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मंत्रिमंडल ने दी राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी

शिमला, 23 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इस बार महज सत्रह दिन तक सिमट गया है, जिसमें दो दिन प्राईवेट मेंबर डे होगें।
मंत्रिमंडल की बैठक में आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की ओर से बजट सत्र को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसके मुताबिक राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपना आम बजट 6 मार्च को पेश करेंगे। इसके बाद बजट पर चर्चा होगी । बजट सत्र में इस दौरान कुल दो दिन प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस के लिए निर्धारित किये गए हैं। विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 26 फरवरी को शुरू होगा।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधानसभा की अपनी एक उच्च पंरपरा व गरिमा है । बैठक में सदन की गरिमा बनाये रखने के लिए सभी दलों के सदस्यों से सत्र संचालन में रचनात्मक सहयोग, सदन के समय का जनहित में सदुपयोग तथा गतिरोध की स्थिति में सदन में संयम बनाये रखने का विशेष आग्रह किया जायेगा।
सं शर्मा
वार्ता
image