Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए घरों के निर्माण के लिए नयी नीति को मंजूरी

चंडीगढ़, 24 फरवरी (वार्ता)पंजाब मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए मकान निर्माण संबंधी नयी नीति को आज मंजूरी दी ।
इससे ऐसे वर्गों के लिए 25 हज़ार से ज्यादा मकानों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस नीति के अंतर्गत डेवलपर्स और ई.डब्ल्यू.एस हाऊसिंग के लिए प्रोजैक्ट क्षेत्र का पांच फ़ीसदी निर्माण अपेक्षित होगा। इन घरों का निर्माण उचित आकार के स्थानों में किया जायेगा जिसमें सामाजिक बुनियादी ढांचा मुहैया कराया जा सके ।
इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
इस नयी नीति के अंतर्गत घरों के निर्माण ब्रिकलैस तकनीक के द्वारा होगा जिसके लिए योग्य प्रोजैक्ट प्रबंधन एजेंसियों (पी.एम.एज़) की सेवाएं ली जाएंगी।
शर्मा
वार्ता
image