Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 75 करोड़ रुपये से किया 53267 व्यक्तियों का इलाज: खैहरा

अमृतसर, 26 फरवरी (वार्ता) पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई सरबत सेहत बीमा योजना के तहत जिले में अब तक 53267 व्यक्तियों को इसका फायदा मिला है। इनके इलाज पर 75 करोड़ 27 लाख 59 हजार 581 रुपए खर्च हुए हैं। इस योजना के अंतर्गत कोविड-19 महामारी के मरीज भी सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत लाभपातरिया के ई-कार्ड बनाने के लिए 28 फरवरी तक विशेष मुहिम चलाई गई है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ साथ पांच लाख रूपये तक के इलाज मुफ्त मुहैया करवाना है।
श्री खैहरा ने बताया कि योजना के तहत अब तक जिले में 10059 व्यक्तियों का डायलिसिस किया गया है। जिस पर 2.29 करोड़ रुपए खर्च आए हैं। उन्होंने बताया कि 990 व्यक्तियों की हार्ट सर्जरी की गई जिस पर 8.72 करोड़ रुपए, 249 लाभपातरियों का कैंसर का ट्रीटमेंट जिस पर 66 लाख रुपए, 22 व्यक्तियों का जोड़ बदलने पर 17 लाख रुपए, 234 नवजात बच्चों के इलाज पर 53 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि योजना अधीन सरकार की तरफ से 1579 हेल्थ पैकेज में शामिल किये गए हैं।
डीसी ने बताया कि योजना के तहत जिले में 31778 व्यक्तियों को जनरल मेडिसिन पर 39.26 करोड़ रुपए, जनरल सर्जरी पर 9162 व्यक्तियों पर 4.67 करोड़ रुपए, 1390 व्यक्तियों के यूरोलोजी पर 3.61 करोड़ रुपए, 1520 आर्थोपेडिक्स लाभार्थियों पर 5.47 करोड़ रुपए, 1283 कार्डियोलॉजी लाभार्थियों पर 10.55 करोड़ रुपए, 540 नवजात बच्चों के इलाज पर 30 लाख रुपए खर्च हुए हैं।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image