Friday, Apr 19 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट

शिमला, 27 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कल रात ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बारिश पड़ने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
कुल्लू जिले के मनाली और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी होने से मनाली-केलांग वाया अटल टनल रोहतांग मार्ग और हाईवे-305 पर वाहन सेवा बंद हो गई है। कुल्लू-केलांग के साथ जलोड़ी दर्रा होकर जाने वाली निगम की बसों के पहिए थम गए है।
मनाली के पर्यटन स्थल राहनीनाला और मढ़ी में भी बर्फ की सफेदी बिछी है तथा रुक-रुककर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है। बारालाचा दर्रे सहित कुंजम व शिंकुला दर्रे ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। लाहुल के लेडी ऑफ केलंग सहित शिंकुला दर्रे, घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, दारचा की पहाड़ियों, नीलकंड जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम जारी है। दूसरी ओर रोहतांग सहित सभी पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है। गोंदला में 10 सेटीमीटर और केलांग में छह सेंटीमीटर वर्फ रिकार्ड की गई।
लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा बर्फबारी होने व मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटकों को एहतियातन घाटी में आने पर रोक लगाई है। स्थानीय वाहन चालकों को भी मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही आवाजाही की सलाह दी है। बर्फबारी व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैलानियों को अटल टनल की ओर जाने पर रोक लगा दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में अधिक रहने के कारण हिमपात हो रहा है। अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की संभावना है। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री रहा। जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में 3.0 डिग्री, शिमला में 7.6, सुंदरनगर 11.9, भुंतर 10.8, धर्मशाला 8.6, उना 13.0, नाहन 15.1, बिलासपुर, चंबा और सोलन 11.5, मनाली 6.9, डलहौजी में 6.6 और कुफरी में 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी प्रकार शनिवार को शिमला में अधिकतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 24.8, भुंतर 21.2, कल्पा 10.1, धर्मशाला 19.6, उना में सबसे अधिक 33.0, नाहन 26.1, सोलन 28.0, कांगडा 24.1, बिलासपुर 27.5, हमीरपुर 27.2, चंबा 15.9, डलहौजी 9.5 और केलांग में 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
सं शर्मा
वार्ता
image