Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में लिंक रोड की मरम्मत का काम वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा करने का आश्वासन

चंडीगढ़, 02 मार्च (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सदन को आश्वासन दिया है कि लिंक सड़कों की मरम्मत का काम तेजी पर है और अगले एक वर्ष के अंदर यातायात को बेहतर बनाने के लिए यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा ।
कैप्टन सिंह ने आज बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आम आदमी पार्टी की सदस्य रूपिंदर कौर रूबी के लिंक रोड को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में कुल 64878 किलोमीटर लिंक सड़कों में से 34977 किलोमीटर लिंक सड़कों की मरम्मत का काम अप्रैल के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा और इस कार्य के लिए 4112 करोड़ रुपए मंजूर किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि 6162 किलोमीटर लिंक सड़कों की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया और अगले वित्तीय वर्ष में पूरा कर दिया जायेगा। इसके साथ ही 82 करोड़ रुपए की लागत से 17600 किलोमीटर लिंक सड़कों में पड़े गड्डे भरने को मंजूरी दी गई है।
सदन के नेता ने कहा कि इस समय पर मार्च, 2014 से पहले मरम्मत की गई सड़कों पर ही रीकारपैटिंग की जा रही है। इससे पहले 3.50 किलोमीटर के खास हिस्से की मरम्मत जून, 2016 में की गई थी और 2014 से पहले की सड़कों की मरम्मत पूरी करने के बाद प्रोग्राम के अगले चरण में इस हिस्से रीकारपीटिंग की जायेगी।
शर्मा
वार्ता
image