Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा विस. में चमोली जल प्रलय के मृतकों और कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, पांच मार्च(वार्ता) हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण के बाद सदन में दिवंगत पूर्व विधायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, विभिन्न सैन्य अभियानों में शहीद हुये जवानों और उत्तराखंड के चमोली में हिम खंड टूटने से हुये जल प्रलय में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सदन के नेता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव पेश किया जिसका विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनुमोदन किया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दिवंगत लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी। जिन दिवंगत लोगों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई इनमें पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल चंद्रावती, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन, पूर्व सांसद रामजी लाल, विधानसभा के पूर्व सदस्य चौ0 बलबीर सिंह और पूर्व सदस्य स्वामी भगवान देव परमहंस, सरस्वती नदी शोध संस्थान के संस्थापक दर्शन लाल जैन, स्वतंत्रता सेनानी जगराम, सुमेर सिंह, गुगन राम यादव, विभिन्न सैन्य अभियानों में मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हुए राज्य के 37 जवानों कर्नल जगबीर सिंह, ले0 कर्नल ऋषभ शर्मा, मेजर विनीत गुलिया, वारंट आफिसर सतपाल, सूबेदार वीरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, सूबेदार सत्यनारायण, सूबेदार प्रताप सिंह, सूबेदार मंगल सिंह, सूबेदार रविंद्र, सहायक उप-निरीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक उप-निरीक्षक तेजपाल सिंह, नायब सूबेदार कृष्ण कुमार, हवलदार निर्मल सिंह, हवलदार जगदीश पुनिया, हवलदार सतेंद्र कुमार, हवलदार अमरनाथ, हवलदार वीरेन्द्र सिंह, हवलदार सतीश कुमार, समेर सिंह, मुर्गशेन यादव, लांस हवलदार बिशन दयाल, नायक नरेंद्र कुमार, गोबिंद, लांस नायक राकेश सिंह, लांस दफेदार जोगेन्द्र सिंह, लांस दफेदार दीपक कुमार, सिपाही पवन कुमार, सिपाही सुंदरपाल, सिपाही सतीश कुमार, सिपाही सचिन, सिपाही बलविन्द्र सिंह, सिपाही ललित, सिपाही संदीप, वीरेंद्र सिंह, सिपाही अरूण चौहान और जिला झज्जर के गांव बिठला के सिपाही अमित मान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सदन ने कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं और अन्य व्यक्तियों तथा हाल ही में उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में आई आकस्मिक बाढ़ के कारण मारे गए लोगों के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया। इसके अलावा, उड़ीसा के राज्यपाल प्रो0 गणेशी लाल की पत्नी सुशीला देवी, खेल राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह के ससुर सरदार जगीर सिंह, सांसद रमेश चंद्र कौशिक के भाई जगदेव कौशिक, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के भाई रामकिशन यादव और चाची भगवती देवी, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के भतीजे के अंकुर मानिकटाला, विधायक मोहम्मद इलियास की भाभी चावली बेगम तथा विधायक डॉ0 कृष्ण लाल मिड्ढा की सास केसरा देवी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
सदन ने सभी दिवंगत लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा तथा उनकी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक समवेदना व्यक्त की।
रमेश2018वार्ता
image