Friday, Apr 19 2024 | Time 13:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पुरानी पैशन बहाली को लेकर राजन सुशांत का अनिश्चितकालीन धरना

धर्मशाला, 22 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के पूर्व सांसद और “हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी” के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजन सुशांत ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पैंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांगड़ा जिले में फतेहपुर के हांडा चौक पर समर्थकों सहित अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
डा. सुशांत ने कहा कि यह धरना तब तक चलेगा जब तक कि प्रदेश सरकार उनकी मांगें मान नहीं लेती। उन्होंने कहा कि गत 13 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के फतेहपुर दौरे के दौरान उनके समक्ष क्षेत्र के अन्य मुद्दों के साथ नई पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने और कर्मचारियों का कोरोना काल का रूका मंहगाई भत्ता जारी करने की मांग की गई थी तथा इन्हें पूरा करने के लिये एक हफ्ते का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के बाद भी प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिसके चलते आज से यह धरना शुरू किया गया है जो मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।
सं.रमेश1840वार्ता
image