Friday, Apr 19 2024 | Time 10:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पहाड़ों पर हिमपात तथा बारिश ने मैदानी इलाकों में बढ़ते तापमान से दिलाई राहत

चंडीगढ़ ,23 मार्च (वार्ता) पिछले चौबीस घंटों में पश्चिमोत्तर क्षेत्र में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश या बूंदाबादी होने से तेजी से बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिली और अगले चौबीस घंटों में भी अनेक स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ गरज ,बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा निचले इलाकों में बारिश हुई जिससे मैदानी इलाकों में गर्मी से कुछ राहत मिली । चंडीगढ़ तथा इसके आसपास तेज हवायें चलती रहीं और हल्की बारिश हुई । शहर में एक मिमी ,हिसार पांच मिमी ,भिवानी एक मिमी , करनाल , अंबाला सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई और कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ हुई बारिश में गेहूं की खड़ी फसल बिछ गयी जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है।
पंजाब तथा हरियाणा में बारिश हुई । बठिंडा सहित पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश हुई । अमृतसर सात मिमी ,लुधियाना तीन मिमी , पठानकोट छह मिमी , हलवारा छह मिमी ,फरीदकोट एक मिमी ,गुरदासपुर चार मिमी ,श्रीनगर 30 मिमी , जम्मू 13 मिमी वर्षा हुई ।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में 19 मिमी ,धर्मशाला 10 मिमी , मनाली 20 मिमी ,नाहन 10 मिमी ,कल्पा 15 मिमी ,उना तथा सोलन तीन मिमी ,कांगडा तीन मिमी , भुंतर नौ मिमी ,सुंदरनगर एक मिमी सहित कई स्थानों पर हल्की से औसत तक बारिश हुई ।अगले चौबीस घंटाें में बारिश या हिमपात की संभावना है। बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है।
शर्मा
वार्ता
image