Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अनुसूचित जाति आयोग 30 मार्च को करेगा सैरों बाघा का दौरा

जालंधर, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब अनुसूचित जाति आयोग की एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एक महिला की शिकायत की जांच करने के लिए 30 मार्च को तहसील बाबा बकाला के गांव सैरों बाघा का दौरा करेगा।
उल्लेखनीय है कि सैरों बाघा में परिवार के साथ की जा रही बदसलूकी का मामला राष्ट्रीय अल्पसंख्यकों लोक भलाई संस्था (रजि.) के सुप्रीमो सतनाम सिंह गिल की तरफ से पंजाब राज अनुसूचित जाति कमीशन के पास उठाया गया था।
पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ तरसेम सिह स्यालका, श्री ज्ञान चंद दीवाली, श्री दीपक कुमार, कुमार हंस ने बताया कि पीड़ित दलित महिला सुरिन्दरपाल कौर की तरफ से कमीशन के पास शिकायत की कापी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कमीशन की तीन सदस्यीय टीम की तरफ से 30 मार्च को गाँव सैरों बाघा का दौरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दलित पीड़ित महिला की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए डी.एस.पी.बाबा बकाला को कहा गया है कि जब तक कमीशन की तरफ से शिकायत का निपटारा नहीं किया जाता तब तक पीड़िता को पुलिस की निगरानी में सुरक्षित रखा जाये।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image