Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल के नौ पोस्टल डिवीजन में 18400 से अधिक बचत बैंक खाते खुले

शिमला, 26 मार्च (वार्ता) डाक विभाग, हिमाचल प्रदेश सर्कल शिमला ने राज्य में चालू माह के पहले सप्ताह में 9 डाक प्रभागों में 18 हजार 400 से अधिक बचत बैंक खाते खोले हैं।
यह जानकारी डाक विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां दी। प्रवक्ता ने बताया कि ये बैंक खाते राज्य के पोस्टल डिवीजन चंबा, देहरा, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, रामपुर, शिमला, सोलन और ऊना में खोले गए हैं। डाक विभाग, हिमाचल प्रदेश सर्कल शिमला ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विशेष कवर जारी किया। इस दिन महिला कर्मचारियों, पोस्टमास्टर्स, जीडीएसबीपीएम, एमपीकेबीवाईव एसए एजेंटों को सम्मानित किया गया।
प्रवक्ता के अनुसार डाक विभाग ने पीएलआई दिवस के अवसर पर फरवरी माह के दौरान पीएर्लआ और आरपीएलआई मेलों का आयोजन किया। जीडीएस कर्मचारियों के लिए उप-विभागीय स्तर पर प्रशिक्षण अथवा कार्यशाला आयोजित की गई और ग्राहकों को ऑनलाइन लेनदेन के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। दूरसंचार ऑपरेटरों के ग्राहकों को बल्क सुविधा के माध्यम से प्रचार एसएमएस चालू माह के दौरान भेजे गए।
सं शर्मा
वार्ता
image