Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कुल्लू के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकले ट्रैकर की मौत

शिमला, 29 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकले ट्रैकर की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। युवक अपने तीन दोस्तों के साथ ट्रैक्रिंग पर गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोलन के रहने वाले करण (24), हिमांशु (24), निखिल चैहान (21) मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर गत दिवस ट्रैकिंग के लिए आए थे। आधे रास्ते में उल्टियां होने से निखिल की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। इसी बीच निखिल की ज्यादा तबीयत खराब होने से आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना करन और हिमांशु ने पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि एक युवक की रात ट्रैकिंग रूट पर मौत हो गई है, जो अपने दो दोस्तों के साथ खीरगंगा ट्रैकिंग पर गया था। पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी निखिल के परिजनों को भी दे दी गई है।
सं, रवि
वार्ता
image