Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जींद जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 84 नए पाजिटिव

जींद, 02अप्रैल (वार्ता) अप्रैल माह के दूसरे दिन जींद जिले में कोरोना संक्रमण में बड़ा विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 84 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।
यह कोरोना संक्रमण के दौरान का अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिसके साथ ही जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 5945 पहुंच गया है। अब तक जिला में 87 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दो पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट मौत के बाद नेगेटिव रही है। 5493 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। फिलहाल जिला में 366 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग बाहरी मान रहा है। कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्ति का कोविड-19 नियमों के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने अंतिम संस्कार करवा दिया।
सीएमओ मनजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। जबकि जिले में 84 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। फिलहाल जिला के हालातों पर नजर रखी जा रही है।
सं शर्मा
वार्ता
image