Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रोहतांग दर्रा सहित चोटियों पर बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग बंद

शिमला, 05 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्य द्वार रोहतांग दर्रा सहित चोटियों पर रूक रूक कर बर्फबारी होने तथा निचले इलाकों में हल्की बूंदाबादी होने से मौसम ठंडा हो गया ।
ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग एक बार बंद हो गया है। इस मार्ग पर जिंगजिंग बार में करीब 15 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी है। भावानगर में 9 मिमी, उदयपुर में 7 मिमी, कल्पा व सराहन में ‘ मिमी, रिकांगपिओ में 5 और केलांग में तीन मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
इसके अलावा किन्नौर के छितकुल समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। जिससे मैदानी में कड़ाके की गर्मी से थोडी राहत मिली है। अगले 24 घंटों में येलो अलट्र के चलते स्थानीय लोगों और पर्यटाकें से उंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की अपील की है। इसकी पुष्टि कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है।
इधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि में छह अप्रैल से ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित होने की संभावना है जिससे प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटों में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहे। उना में सबसे अधिक 34.2 डिग्री रहा जबकि शिमला में 19.0, सुंदरनगर 24.3, भुंतर 18.4, कल्पा 10.1, धर्मशाला 21.6, नाहन 31.4, केलांग 07त्र3, सोलन 29.4, मनाली 15.0, चंबा 27.7, डलहौजी 14.2 और कुफरी में 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बीती रात केलांग में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री, कल्पा में 3.4 डिग्री, मनाली में 7.2 डिग्री, डलहौजी 9.7 डिग्री, कुफरी 9.9 डिग्री, सोलन में 12.0, शिमला में 14.6, पालमपुर और सुंदरनगर 16.0, भुंतर 14.5, धर्मशाला 12.4, उना 14.6, नाहन 18.8, चंबा 15.7, मंडी में 17.5, हमीरपुर 17.2 और बिलासपुर 19.1 डिग्री सेल्सियस सबसे अधिक रहा।
सं शर्मा
वार्ता
image