Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जिले में 9.40 लाख टन गेहूँ पैदावार की संभावना:सैनी

अमृतसर, 05 अप्रैल (वार्ता) अमृतसर जिले में इस बार 9़ 40 लाख मीट्रिक टन गेहूँ पैदारवार की संभावना है जिसमें से लगभग सात लाख टन गेहूँ की मंडियों में आवक हो सकती है।
जिले के मुख्य कृषि अधिकारी कुलजीत सिंह सैनी ने सोमवार को बताया कि जिले में 1.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूँ की बीजाई की गई थी जिससे लगभग 9़40 लाख टन गेहूँ की पैदावार होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गेहूँ के मंडीकरण के लिए किसानों को विशेष प्रबंध करने की ज़रूरत पड़ सकती है।
जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल से गेहूँ की खरीद शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि खरीद के काम को सही ढंग से पूरा करने के लिए सारी मंडियों में सफ़ाई का काम शुरू हो चुका है और मंडियों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image