Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रचंड हवा से खड़ी फसल बिछी,पेड़ टूटे और बिजली के खंभे गिर

चंडीगढ़ ,07 अप्रैल (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कल रात प्रचंड हवा और गरज के साथ हुई बारिश के दौरान कहीं पेड़ टूटे तो कहीं बिजली के खंभे गिर गये जिससे रात को बिजली गुल रही ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम खुश्क रहेगा । चंडीगढ़ तथा इसके आसपास कल रात गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई और तेज हवाओं के कारण बिजली गुल हो गयी । रात में सड़कों पर पेड़ गिर गये और बिजली के तार टूट गये । शहर में दो मिमी और अंबाला में 10 मिमी तक बारिश हुई ।
पंजाब में तेज हवाओं के कारण खड़ी फसल को नुकसान किया । बठिंडा में कल देर शाम अचानक आई आंधी से कई जगह पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर पड़े। बिजली के खंभे टूट गए। हर तरफ अंधेरा छा गया। दुकानों पर लगे हुए फ्लेक्स बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए। सड़कों पर लंबा जाम लग गया। लोग रास्ते में ही फंस गए।
मौसम विभाग के अनुसार 92.6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार थी जिसके बाद कुछ समय तक हल्की बारिश भी होती रही। बठिंडा के बस स्टैंड से लेकर 10 किलोमीटर दूर सुशांत सिटी वन तक 10 किलोमीटर के एरिया में 50 के करीब पेड़ टूटकर सड़क पर गिरे पड़े जिससे आवाजाही भी प्रभावित हो गई। पावरकाम के एक्सईएन हरदीप सिंह सिधु ने बताया कि उनके पास मौसम विभाग से पहले अलर्ट आया हुआ था। इसके चलते आधी से पहले ही कई इलाकों में बिजली बंद कर दी गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो ।
अमृतसर में तीन मिमी ,लुधियाना तीन मिमी , पटियाला चार मिमी , बठिंडा दो मिमी , गुरदासपुर चार मिमी सहित कुठ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई । इससे पारे में कुछ गिरावट आई और अमृतसर 14 डिग्री , लुधियाना 15 डिग्री , पटियाला 16डिग्री , गुरदासपुर 15 डिग्री ,बठिंडा 13 डिग्री रहा । दिल्ली का पारा 21 डिग्री , श्रीनगर पांच डिग्री तथा बारिश 20 मिमी और जम्मू दो मिमी बारिश तथा पारा 15 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर हल्की बर्फ गिरी तथा अन्य भागों में बारिश हुई । शिमला सात मिमी , मनाली 40 मिमी , कल्पा 20 मिमी , सोलन सात मिमी , भुंतर 17 डिग्री , उना 12 मिमी ,सुंदरनगर नौ डिग्री ,शिमला आठ डिग्री , मंडी 12 डिग्री , धर्मशाला 10 डिग्री , भुंतर 11 डिग्री कल्पा शून्य से कम रहा ।
शर्मा
वार्ता
image