Friday, Mar 29 2024 | Time 02:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जाली डिग्री पर अस्पताल चला रहे डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

हिसार, 08 अप्रैल (वार्ता) सीएम फ्लाइंग की टीम ने बृहस्पतिवार को हिसार जिले के हांसी में काली देवी रोड स्थित रमन अस्पताल को सील कर दिया और डाक्टर के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवा दिया।
सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजबीर सिंह व डॉ. सुरेश कुमार ने इस अस्पताल के डाक्टर के खिलाफ फर्जी डिग्री के आधार पर अस्पताल चलाने का केस दर्ज कराया है। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग ने रमन अस्पताल चला रहे आनंद कुमार की डिग्री को कब्जे में लेकर जांच हेतु संबंधित मैडिकल कालेज को भेजा था। जांच में यह डिग्री फर्जी पाए जाने पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने बृहस्पतिवार को अस्पताल पहुंचकर रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल को सील कर दिया।
सीएम फ्लाइंग ने फर्जी डिग्री के आधार पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले कथित डॉक्टर आनंद कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है और पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच आरंभ कर दी है।
सं शर्मा
image