Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना निर्देशों का उल्लंघन करने पर 1200 किसानों पर मामला दर्ज

सोनीपत 12 अप्रैल (वार्ता) कृषि कानून रद्द कराने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कुंडली-मानेसर- पलवल (केएमपी) टोल प्लॉजा पर 24 घंटे तक जाम लगाने पर कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर महामारी एक्ट का उल्लंघन करने पर 1200 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कुंडली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने शनिवार सुबह आठ बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल)-केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे को जाम किया गया था। केजीपी-केएमपी के जीरो प्वाइंट पर जाम लगाने के चलते एक दिन पहले राई थाना पुलिस ने 150-200 अज्ञात लोगों पर जाम लगाने का मुकदमा दर्ज किया था। अब कुंडली थाना में केएमपी टोल प्लाजा के पास जाम लगाने का एक अन्य मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसआई के बयान पर किसानों के खिलाफ भादसं की186, 283 आईपीसी, 51 डीएम एक्ट, 8बी एनएच एक्ट के तहत 1000-1200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि कोरोना संक्रमण के चलते लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। उसके बावजूद जाम लगाया गया और कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जारी की गई हिदायतों की पालना नहीं की गई। पुलिस अब फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।
सं.संजय
वार्ता
image