Friday, Apr 19 2024 | Time 23:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चिकित्सा क्षेत्र के पचास विशेषज्ञों को सौंपे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़, 13 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज पचास मैडीकल अफसरों (स्पैशलिस्टों) को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इनमें 12 मैडिसिन स्पैशलिस्ट, 21 एनेस्थीसिया स्पैशलिस्ट, 13 बाल रोग विशेषज्ञ, 4 छाती और टी.बी. के विशेषज्ञ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने ‘घर-घर रोजग़ार’ योजना के अंतर्गत नौकरियाँ देने का वादा किया था। बेरोजग़ार नौजवानों को नौकरियाँ मुहैया करवाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। ये सभी नियुक्तियाँ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से पारदर्शी ढंग से की जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैसाखी के शुभ अवसर पर नव नियुक्त अधिकारियों को बधाई दी और उनको राज्य की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में ईमानदारी से अपनी जि़म्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है और उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. जी.बी. सिंह ने नव नियुक्त स्टाफ का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रोज़ाना बड़ी संख्या में कोविड के मामले सामने आ रहे हैं और इसे फैलने से रोकना बड़ी चुनौती है ।
शर्मा
वार्ता
image