Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत की मंडियों एवं खरीद केंद्रों में 152332 टन गेहूं की खरीद

सोनीपत, 14 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया है कि जिले की विभिन्न मंडियों में गेहूं की आवक एवं खरीद तेज हो गई है।
उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर तक जिले की विभिन्न 23 मंडियों एवं खरीद केंद्रों में 152332 टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इस गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले की विभिन्न मंडियों में पहुंचे 152332 गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 39006 टन, हैफेड द्वारा 39690 टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 16789 टन और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) द्वारा 56847 टन गेहूं की खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों में पहुंचे गेहूं में दातौली खरीद केंद्र पर 2340 टन, फरमाणा खरीद केन्द्र पर 4428 टन, मोहाना खरीद केन्द्र पर 1318 टन, रूखी खरीद केन्द्र पर 5116 टन, गन्नौर मण्डी में 7314 टन, मुरथल खरीद केन्द्र पर 7350 टन, खरखौदा मण्डी में 29519 टन, खानपुर खरीद केन्द्र पर 1137 टन, पुरखास खरीद केन्द्र पर 589 टन, कासंडी खरीद केन्द्र पर 1671 टन, बिचपड़ी खरीद केन्द्र पर 360 टन, भैंसवाल खरीद केन्द्र पर 1680 टन, बरोदा खरीद केन्द्र पर 1790 टन, नाहरा खरीद केन्द्र पर 6129 टन, गोहाना मण्डी में 56436 टन, कथूरा खरीद केन्द्र पर 1262 टन, सनपेड़ा खरीद केन्द्र पर 2750 टन, सोनीपत मण्डी में 10993 टन, पुगथला खरीद केन्द्र पर 8935 टन तथा मुण्डलाना खरीद केन्द्र पर 1215 टन गेहूं की आवक हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि 152332 टन गेहूं को 11571 किसान लेकर आए हैं और गेहूं की खरीद 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।
सं.श्रवण
वार्ता
image