Friday, Mar 29 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिसार जिले में आज मिले 221 कोरोना पॉजिटिव

हिसार, 14 अप्रैल (वार्ता) हिसार जिले में बुधवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ 221 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत के साथ ही जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 343 पहुँच गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा बुधवार को जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मामलों की संख्या 1156 हो चुकी है।
अब तक जिले में कोरोना से 343 मौतें हो चुकी हैं। अब तक जिले में 408139 लोगों की सैम्पलिंग की जा चुकी है। इनमें से 380849 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक 18854 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 17355 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 1418 सैम्पलों की अभी रिपोर्ट आनी है। जिले का रिक्वरी रेट 92.05 है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने लोगों से अपील की है कि जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर वे सख्ती से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। लोग हमेशा घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें और बेवजह भीड़ का हिस्सा न बनें और शारीरिक दूरी का पालन भी करें। उन्होंने कहा कि कोविड के टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। नागरिक बिना किसी डर के आगे आएं और वैक्सीनेशन करवाकर स्वयं को व अपने पूरे परिवार को सुरक्षित करें।
सं शर्मा
वार्ता
image