Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बल्लभगढ़ में दूर होगी पेयजल और सीवरेज की समस्या

बल्लभगढ़, 17 अप्रैल(वार्ता) हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आगामी गर्मी के मौसम में बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति और सीवर की समस्या दूर करने के लिए निगम के अधिकारियों को आज दिशानिर्देश दिए।
श्री शर्मा ने यहां बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस में आयोजित एक बैठक में निगम के अधीक्षण अभियांता, कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अधिकारी(एसडीओ) और कनिष्ठ अभियंता को विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज सम्बंधी समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों की अलग अलग जिम्मेदारियां तय कीं।
उल्होंने ट्यूबवैलों की देखरेख का कार्य देख रहे ठेकेदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा यदि इनमें से कोई ट्यूबवेल खराब मिला तो उनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निगम के अधिकारियो को भी स्पष्ट कहा कि यदि जनता ने पानी न आने की शिकायत की तो वे कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। इस मौके पर अनेक पार्षद भी मौजूद रहे।
रमेश1540वार्ता
image