Friday, Apr 19 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में अंधड़ और तेज हवाओं से फलों और फूलों को नुकसान

शिमला, 17 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते जनजातीय जिले लाहौल स्पीति और किन्नौर के उंचे पहाड़ों पर हिमपात और मैदानों में रूक रूक बारिश का क्रम जारी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ अंधड़ और तेज हवाएं चल रही है जिससे फलों और फूलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

इसके साथ ही प्रदेश के निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर गेंहूं कि कटाई का काम शुरु हो गया है। मौसम के इस बदले मिजाज के कारण फसल को भी नुकसान हुआ है। केलांग में तीन सेंटीमीटर और हंसा में दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं भरमौर में 16 मिमी, डलहौजी-14, सुजानपुर टिहरा-12, कोठी-11, केलांग और बल्द्वाड़ा-10, मनाली-नौ, जोगिंद्रनगर, बिजही, सीओबाग, जंजैली और भुंतर में सात-सात, करसोग, नगरोटा सूरियां, कोटखाई, मंडी, टिंडर, कंडाघाट, बैजनाथ, राजगढ़, गग्गल, सरकाघाट, नारकंडा गमरोर, शिलारू, बंजार, कल्पा, कसौल और गोहर में पांच मिलीमीटर वर्षा हुई। जिससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चम्बा में अंधड़, ओलावृष्टि और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि मैदानी इलाकों में अंधड़ और ओलावृष्टि होने की सम्भावना जताई है। लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में 4.6 डिग्री रहा। इसी प्रकार राजधानी शिमला और मनाली में 8.5 डिग्री, कुफरी- 6.0, डलहौजी-7.0, सुंदरनगर-14.1, भुंतर-13.6, धर्मशाला और सोलन-11.4, उना-17.8, नाहन-16.5, मंडी-14.0, बिलासपुर-18.0, हमीरपुर-17.8 और चंबा में 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसी प्रकार आज का अधिकतम तापमान शिमला में 19.0, सुंदनगर-22.1, भुंतर-20.8, कल्पा-10.2, धर्मशाला-20.6, उना-30.2, नाहन-29.8, सोलन-25.0, कांगड़ा-23.3, बिलासपुर-27.0, हमीरपुर-26.0, चम्बा-17.5, डलहौजी-8.8 और केलांग में 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल तक मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है। मंडी, चम्बा और कांगड़ा के कुछ इलाकों में तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर की सम्भावना है।
सं.रमेश1856वार्ता
image