Friday, Apr 19 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात, मनाली-लेह मार्ग बंद, वाहन फंसे, ठंडक बढ़ी

शिमला, 18 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कबाइली इलाकों में बर्फबारी और राजधानी शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने और तापमान में गिरावट आने से जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं मुश्किलें भी बढ़ी हैं।
राज्य जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में हिमपात के कारण कई वाहन रास्ते में फंस गए है। जिले के गोंधला के पास रविवार सुबह भ्रेंडनाला में हिमखंड गिरने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। हालांकि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। उधर, शनिवार रात बारालाचा समेत कई इलाकों में लगभग पांच फुट तक ताजा हिमपात होने के कारण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग करीब एक हफ्ते तक यातायात के लिए बंद हो गया है। सीमा सड़क संगठन के जवान राज्य राजमार्ग को बहाल करने में दिन रात जुटे हुये हैं।
वहीं अप्रैल के महीने हुआ हिमपात सेब और अन्य फसलों के लिए लाभदायक माना जा रहा है। कुल्लू जिले के सोलंग नाला में पर्यटक हिमपात में मस्ती करते देखे गए हैं। रोहतांग स्थित अटल सुरंग के दक्षिणी छोर में कई वाहनों के फिसलने से इन्हें नुकसान पहुंचा है। लाहौल जा रही परिवहन निगम की एक बस को रास्ते में बर्फ जमी होने के कारण वापिस कुल्लू आना पड़ा। सीमावर्ती सरचू के भीतर बारालाचा और दारचा में करीब 150 ट्रक गत 13 दिनों से फंसे हैं। इनमें करीब 50 ट्रक सब्जियों से भरे हैं। एक ट्रक में करीब पांच लाख रूपये कीमत तक की सब्जियां लदी हैं। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि उनका ढाई करोड़ रूपये का माल फंसा है। ज्यादातर सब्जियां सड़ गई हैं।

मनाली में गत 24 घंटों में सर्वाधिक 49 मिमी बारिश हुई है जबकि सेओबाग में 46, कोठी-38, डलहौजी-36, भुंतर-31, जोगिंद्रनगर-30, बजूरा-27, धर्मशाला, मंडी, सुजानपुर और पालमपुर-26, नादौन और पंडोह-23, देहरा गोपीपुर और बल्द्वाडा-22, टिंडर और शिमला-21, शिलारू और बाजाही में 20 मिलीमीटर वर्षा हुई। लाहौल स्पीति मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री नीचे रहा जबकि किन्नौर के कल्पा में 0.8 डिग्री, शिमला-7.8, सुंदरनगर-10.4, भुंतर-8.5, धर्मशाला-9.8, उना-15.2, नाहन-17.5, सोलन-10.4, मनाली-4.0, मंडी-10.1, बिलासपुर-15.0, हमीपुर- 14.6, चंबा-11.1, डलहौजी और कुफरी में 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
सं.रमेश2005वार्ता
image