Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एबी.बी.एस, बी.डी.एस और बी.ए.एम.एस. की आखिरी साल की कक्षाओं को छोड़ कर शेष आनलाइन लगाने के आदेश

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (वार्ता)पंजाब के मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने एम.बी.बी.एस, बी.डी.एस., और बी.ए.एम.एस. की आखिरी साल की कक्षाओं को छोड़ कर बाकी कक्षाएं अगले आदेश तक आनलाइन लगाने का फैसला लिया है।
यह जानकारी मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से यह फैसला कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते लिया गया है । ऐसा विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है । उन्होंने बताया कि एम.बी.बी.एस, बी.डी.एस. और बी.ए.एम.एस. के आखिरी साल के विद्यार्थियों को छोड़ कर बाकी कक्षाओं के विद्यार्थी अपने घर से ही आनलाइन कक्षाएं लगा सकते हैं। उनको होस्टल में भी रहने की जरूरत नहीं है।
श्री सोनी ने बताया कि विभाग की तरफ से नर्सिंग स्कूलों और कालेजों के पहले साल के विद्यार्थियों के लिए भी अगले आदेशों तक आनलाइन कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किये गए हैं।
शर्मा
वार्ता
image