Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में किसानों को डीबीटी माध्यम से 2785 करोड़ रूपये का भुगतान

चंडीगढ़, 20 अप्रैल(वार्ता) हरियाणा में चालू रबी खरीद सीजऩ के दौरान 20 अप्रैल तक किसानों के खातों में फसल खरीद के बदले लगभग 2785 करोड़ रुपये की अदायगी उनके खातों में सीधे की गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में अब तक 396 मंडी/खरीद केंद्रों पर कुल 64.77 लाख टन गेहूँ की आवक हुई है जिसमें से 55.62 लाख टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की है। इसके अलावा, अब तक 3,78,514 किसानों के 7,38,365 जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं और किसानों के खातों में लगभग 2785 करोड़ रुपये की अदायगी की जा चुकी है।
प्रवक्ता के अनुसार सभी सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए गेहूँ का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए ताकि मंडियों में गेहूँ जमा न हो और किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न आए।
रमेश1932वार्ता
image