Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमृतसर में पनग्रेन ने खरीदा सबसे अधिक गेहूं

अमृतसर,22 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में अमृतसर जिले की अनाज मंडियों में अब तक 101684 टन गेहूं की आमद हुई जिसमें से अलग अलग एजेंसियों द्वारा 85865 टन गेहूं की खरीद की गई है। किसानों को 13 करोड़ 80 लाख रुपए की अदायगी उनके बैंक खातों में कर दी गई है।
जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ने गुरुवार को बताया कि पनग्रेन ने अब तक सबसे अधिक 30390 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि एफसीआई की तरफ से 5338, मार्कफेड्ड की तरफ से 28320 टन, पनसप की तरफ से 15899 टन और पंजाब वेअरहाऊस निगम की तरफ से 5918 टन गेहूँ ख़रीदी गई है। उन्होंने बताया कि खरीद एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि किसानों को 48 घंटों के भीतर उनकी फसल की अदायगी की जाए।
सं.श्रवण.ठाकुर
वार्ता
image