Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पांच किलो हेरोइन जब्ती मामले में दंपत्ति को ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया

पांच किलो हेरोइन जब्ती मामले में दंपत्ति को ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया

कपूरथला, 24 सितंबर (वार्ता) पंजाब की कपूरथला पुलिस ने दो साल पुराने 5 किलो हेरोइन जब्ती मामले में ‘भगोड़े‘ घोषित एक दंपत्ति को जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ट्रेेन से उतारकर गिरफ्तार किया। उनके पास 400 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खाख ने यूनीवार्ता को बताया कि दीपक कुमार और उसकी पत्नी प्रीति जो दिल्ली के मायापुरी इलाके के निवासी हैं, के बारे में ट्रेन से पंजाब आने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद कल यह कार्रवाई की गई।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दंपत्ति ने बताया कि ट्रेन में सीट के नीचे छोेड़े उनके बैग में 400 ग्राम हेरोइन है, जिसकी डिलीवरी के लिए वह पंजाब आये थे। गिरफ्तारी के समय उन्होंने यह बात नहीं बताई थी। बाद में रेलवे पुलिस ने पठानकोट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बे में दंपत्ति की सीट की नीचे ‘लावारिस‘ पड़े बैग से वह हेरोइन भी जब्त कर ली।

उन्होंने बताया कि दोनों सदर कपुरथला पुलिस थाने में 1 अगस्त 2019 को एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले में फरार आरोपी थे। इस प्रकरण में पांच किलो हेरोइन जब्त की गई थी।

सं महेश विजय

वार्ता

image