Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में बाजरा भी ‘भावांतर भरपाई योजना’ में शामिल: खट्टर

हरियाणा में बाजरा भी ‘भावांतर भरपाई योजना’ में शामिल: खट्टर

चंडीगढ़, 28 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित में इस खरीफ सीजन से बाजरा को भी ‘भावांतर भरपाई योजना’ में शामिल करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि यह योजना लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इससे पहले, हरियाणा में बागवानी फसलों के लिए भी ‘भावांतर भरपाई योजना‘ लागू की जा चुकी है। इस योजना में 21 बागवानी फसलों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बाजरे के औसत बाजार भाव और एमएसपी के अंतर को भावांतर मानते हुए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की इस फसल का सत्यापन उपरांत सही पाये गये औसतन उपज पर 600 रुपये प्रति क्विंटल भावांतर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने

बाजरा का एमएसपी 2250 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जबकि पड़ौसी राज्यों राजस्थान और पंजाब ने इस बार भी बाजरे के लिए कोई योजना नहीं बनाई है।

रमेश2032वार्ता

image