Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

शिमला, 30 सितम्बर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज यह अधिसूचना जारी करते हुये कहा कि सरकार ने पीड़ित परिजनों को 50-50 हजार रूपये मुआवजा देगी। मुआवजे के पात्र परिवारों को कोरोना से हुई मौतों का प्रमाणपत्र पेश करना होगा। सरकार ने सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को भुगतान करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

राज्य में कोरोना से 3659 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से कांगड़ा जिले में 1084, शिमला 633, बिलासपुर 85, चम्बा 160, हमीरपुर 275, किन्नौर 38, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 18, मंडी 435, सिरमौर 211, सोलन 314 और उना जिले में कोरोना से 248 लोगों की मौत हुई है।
सं.रमेश1811वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image