Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब सरकार की अपील पर किसानों का प्रस्तावित आंदोलन स्थगित

चंडीगढ़, 30 सितम्बर (वार्ता) पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा की अपील पर किसानों ने अपना प्रस्तावित आंदोलन एक माह के लिए स्थगित कर दिया है।
श्री रंधावा ने कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा के साथ बुधवार को किसानों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया था। बातचीत के दौरान उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया है। किसानों ने उनके आग्रह को मानते हुये अपना प्रस्तावित आंदोलन 30 अक्टूबर तक इस शर्त पर स्थगित कर दी गई है कि उक्त तारीख़ से पहले उनकी मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करवाई जाए।
श्री रंधावा ने कहा कि बहुत मामले तो कल की बैठक में ही मौके पर हल हो गए थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कुछ लम्बित पड़े मुद्दे जो तकनीकी या कागज़ी कार्यवाही के कारण रुके हुए थे, को जल्द ही हल कर लिया जाएगा और मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात भी जल्द से जल्द करवाई जाएगी।
ज्ञातव्य है कि किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी द्वारा पंजाब में 28 सितम्बर से बंद का आह्वान दिया गया था, जिसके चलते उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने कल कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी।
श्री रंधावा ने कहा कि सरकार किसान भाईचारे के हितों को हमेशा ध्यान में रखती और किसानों के कल्याण को सबसे ऊपर रखते हुए अपनी नीतियाँ और कार्यक्रम तैयार करती है। सरकार उनकी ज़्यादातर माँगों के साथ पहले ही सहमत हो चुकी है और 105 में से 60 केस वापस ले लिए गए हैं और बाकी भी जल्द ही वापस ले लिए जाएंगे। बाकी बचे केस रेलवे पुलिस द्वारा दर्ज किए होने के कारण केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं जिस सम्बन्ध में वह निजी तौर पर रेल मंत्री को मिलेंगे।
उन्होंने आश्वासन दिया कि किसान संगठनों की अन्य माँगों को भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और उचित समय पर स्वीकार किया जाएगा। आंदोलन का रास्ता राज्य के समग्र विकास में रुकावट पैदा करने का काम करता है, जबकि राज्य को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है जिससे राज्य एक बार फिर देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो सके।
शर्मा
वार्ता
image