Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में धान की खरीद की गति धीमी

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर (वार्ता)पंजाब में फिलहाल धान खरीद की रफ्तार धीमा बनी हुई है तथा कल तक 75484.41 टन धान की खऱीद हुई ।
पंजाब के ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि खरीद के तीसरे दिन कल राज्य की मंडियों में 141042.92 टन धान सरकारी एजेंसियों और 6916 टन मिल मालिकों ने खरीदा । राज्य की मंडियों में खरीद के तीसरे दिन 76010.75 टन धान पहुंचा । इसके अलावा कल ढुलाई का काम भी शुरू किया जा चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि कल तक राज्य में कुल 180129.75 टन धान की आमद हुई है जिसमें से 147958.92 टन धान की खऱीद हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक राज्य के किसानों को 67.33 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
शर्मा
वार्ता
image