Friday, Apr 19 2024 | Time 20:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


संशोधित पेंशनों का वितरण एक जुलाई से लागू, खजाने पर 2802 करोड़ रु का अतिरिक्त बोझ:सोनी

अमृतसर, 06 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब के उप मुख्यमंत्री ओ पी सोनी ने बुधवार को बताया कि राज्य के तीन लाख से अधिक पेंशनधारकों को छठे वेतन आयोग की सिफारिश अनुसार संशोधित पेंशन एक जुलाई 2021 से लागू की जाएगी।
श्री सोनी ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष दौरान 1887 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि पेंशनधारकों को अदा करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्युटी सहित सेवामुक्त लाभ देने को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि किश्तों में अदायगी करने के पहले फ़ैसले की बजाय अब छठे वेतन आयोग की सिफारिश अनुसार एक जनवरी 2016 से 30 जून, 2021 दौरान सेवामुक्त हुए लगभग 42,600 कर्मचारियों को 915 करोड़ रुपए की अदायगी एक बार में ही कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से सरकार के खजाने पर कुल 2802 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image